Wed, 06 August, 2025
Breaking News:
image

चौसा-गहमर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में देरी पर डीएम ने लगाई अधिकारियों को फटकार

बक्सर (प्राइम पब्लिक) – जिले में निर्माणाधीन चौसा-गहमर रेलवे ओवर ब्रिज के धीमी गति से चल रहे कार्यों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। गुरुवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने स्वयं स्थल का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही देरी पर असंतोष जताते हुए कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा और निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाई जाए ताकि इसे तय समय-सीमा, 30 जून 2025 तक पूरा किया जा सके।

निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर डीएम ने जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान कनीय अभियंता ने डीएम को बताया कि विभिन्न कारणों से कार्य की गति धीमी है। इस पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कार्य निर्धारित समय में पूरा नहीं हुआ, तो नियमानुसार ठेकेदार पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा।

रैयतों के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश

परियोजना में भू-अर्जन से संबंधित लंबित मामलों को लेकर भी डीएम ने गंभीरता दिखाई। उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि योजना से जुड़े सभी रैयतों का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित किया जाए, ताकि भूमि संबंधी अड़चनों के कारण कार्य में और देरी न हो।

अधिकारियों की मौजूदगी में हुई समीक्षा

निरीक्षण के दौरान पुल निर्माण निगम के कनीय अभियंता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चौसा, अंचल अधिकारी चौसा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। डीएम ने मौके पर ही अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

जिला प्रशासन की इस सख्ती के बाद उम्मीद की जा रही है कि चौसा-गहमर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अब तेज गति से आगे बढ़ेगा और इसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News