Tue, 05 August, 2025
Breaking News:
image

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए

बक्सर समाहरणालय परिसर के सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति और सुधार के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।

संस्थागत प्रसव में गिरावट पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

बैठक के दौरान दिसंबर 2023 में संस्थागत प्रसव का आंकड़ा 41% और दिसंबर 2024 में 47% पाया गया, लेकिन सदर अस्पताल में प्रसव में गिरावट पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को कड़ी चेतावनी देते हुए कार्य योजना बनाकर सुधार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, निजी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा शून्य प्रसव प्रतिवेदन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी और उन्हें सटीक आंकड़े प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।

चिकित्सक रोस्टर में लापरवाही पर कठोर कदम

चिकित्सकों द्वारा रोस्टर का पालन नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश दिए कि OPD संचालन में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति में सुधार लाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

SNCU और कुपोषण में सुधार की सख्त आवश्यकता

सदर अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में 71 मामलों में 85% मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 15% मामलों में रेफरल और मृत्यु दर की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि मृत्यु दर को शून्य करने के लिए त्वरित सुधार किया जाए।

कुपोषित बच्चों के पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) में केवल 9 बच्चों को सुविधा दी गई, जिसे लेकर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जताई और इस मामले में तेजी से प्रगति लाने के लिए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

सभी विभागों में सुधार सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी

सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर टेली कंसलटेंसी सेवाओं की प्रदायगी में सुधार लाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। साथ ही, टीबी मुक्त पंचायत की योजना की निगरानी को सख्त किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को स्पष्ट किया कि अब कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्यों की समीक्षा कड़ी निगरानी में की जाएगी।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News