Tue, 05 August, 2025
Breaking News:
image

बक्सर के महुवारी गांव में भीषण आग से तबाही, तीन महिलाएं झुलसीं, बेटी की शादी के लिए जोड़े दो लाख रुपये जलकर खाक

बक्सर द प्राइम पब्लिक:-बक्सर के महुवारी गांव में भीषण आग से तबाही, तीन महिलाएं झुलसीं, बेटी की शादी के लिए जोड़े दो लाख रुपये जलकर खाक

आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार के पास बाहर निकलने का भी वक्त नहीं बचा. देखते ही देखते घर में रखा नकद पैसा, साल भर का अनाज, तीन मोटरसाइकिल, एक साइकिल और बेटी की शादी के लिए वर्षों से जोड़ी गई पूंजी जलकर राख हो गई.

 

- रात 9 बजे के करीब रसोई से उठी चिंगारी ने विकराल रूप लिया, पूरा घर जलकर खाक

 

- दमकल ने दो घंटे में पाया काबू, पीड़ित परिवार को प्रशासन ने दी सहायता की आश्वासन

 

बक्सर : जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत पवनी पंचायत के महुवारी गांव में रविवार की रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक घर में खाना बनाते समय आग भड़क उठी और पलभर में पूरा घर चपेट में आ गया. इस हादसे में शालिक दुबे का परिवार बुरी तरह प्रभावित हुआ, जिसमें उनकी बेटी, भाभी और भतीजी गंभीर रूप से झुलस गईं. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम सा माहौल है.

 

घटना रात लगभग 9 बजे की है जब रसोई में खाना बन रहा था. अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी ने घर में रखे सामान को अपनी गिरफ्त में ले लिया. आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार के पास बाहर निकलने का भी वक्त नहीं बचा. देखते ही देखते घर में रखा नकद पैसा, साल भर का अनाज, तीन मोटरसाइकिल, एक साइकिल और बेटी की शादी के लिए वर्षों से जोड़ी गई पूंजी जलकर राख हो गई.

 

घायल महिलाओं में 18 वर्षीय छाया दुबे, 12 वर्षीय प्रिया दुबे और शांति दुबे शामिल हैं. तीनों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. परिजन गहरे सदमे में हैं और हर किसी की आंखें नम हैं.

 

घटना के बाद गांव के लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की. बाल्टी, पाइप और जो भी साधन उपलब्ध थे, उनके सहारे लोग आग बुझाने में जुट गए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह काबू में किया.

 

घटनास्थल का निरीक्षण करने राजस्व विभाग की कर्मचारी आरती कुमारी पहुंचीं. उन्होंने क्षति का जायजा लेकर पीड़ित परिवार को राहत राशि दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं, गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि परिवार की तत्काल सहायता की जाए और बेटी की शादी में सहयोग दिया जाए.

 

शालिक दुबे का कहना है, "बेटी की शादी के लिए एक-एक रुपया जोड़कर रखा था, अब कुछ नहीं बचा. सब कुछ एक पल में खत्म हो गया. बस उम्मीद है कि सरकार मदद करेगी."।।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News