Wed, 06 August, 2025
Breaking News:
image

गंगा पम्प नहर प्रमंडल बिभाग की लापरवाही से तंग आकर जिलापदाधिकारी को सौपा ज्ञापन -विकास राज

चौसा द प्राइम पब्लिक:- नगर पंचायत चौसा नरबतपुर माइनर बिगत कई बरसों से सफाई न होने से लगभग 300 बीघा से ज्यादा खेती करने में परेशानियों का सामना कर रहे हैं हजारों किसान जिसकी सफाई करने के लिए नगर पंचायत क्षेत्र उप चेयरमैन प्रतिनिधि विकास राज्य एवं अन्य ग्रामीण किसान गंगा पंप नहर प्रमंडल विभाग को इसकी सूचना देती रही और इस समस्या से निजात पाने के लिए आग्रह करते रहे लेकिन हर बार केवल निराशा ही निराशा मिली उसपर किसी भी प्रकार का कोई पहल नहीं हुआ कुछ दिन पहले नगर पंचायत चौसा उप चेयरमैन प्रतिनिधि विकास राज और किसान बंधु मिलकर सदर विधायक मुन्ना तिवारी जी के पास गए थे वहां से संतावना मिली थी कि जल्दी इसको सफाई कर दिया जाएगा प्रयास किया जाएगा लेकिन समय बिता जा रहा है उसे पर कोई पहल न होने से बृहस्पतिवार को उप चेयरमैन प्रतिनिधि विकास राज उनके साथ नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड पार्षद दो के वार्ड पार्षद पर हृदय नारायण सिंह उर्फ मटर यादव एवं वार्ड नंबर 7 वार्ड पार्षद चंदन चौधरी स्थानीय किसान संजय सिंह साधू जी दीपक जी जिला पदाधिकारी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे विकास राज ने इस समस्या से जिला पदाधिकारी महोदय के सामने पहुंचकर आग्रह किया कि हजारों किसानों के जीविका का एक ही यही एक कृषि है जिस पर कई वर्षों से सफाई न होने से फसल की बर्बादी हो रही है और फसल के कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है तत्काल इस पर विचार विमर्श करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने गंगा पंप नहर इसकी कार्यपालक अभियंता को बुलाया और उनको तत्काल इस पर कार्य करने की आदेश दिया और बहुत जल्द जिला पदाधिकारी महोदय आदरणीय श्री अंशुल अग्रवाल जी के पहल से हजारों किसानों को इस समस्या से निजात मिलने का भरोसा है

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News