Wed, 06 August, 2025
Breaking News:
image

थाने में महिला सिपाही ने जातिवाद वाले गाने पर बनाई रील, मचा बवाल; DIG ने SP को दे दिया सख्त निर्देश

छपरा द प्राइम पब्लिक:- छपरा नगर थाने में एक महिला सिपाही द्वारा जातिवाद गाने पर रील बनाने से विवाद हो गया है। यह रील थाना अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में उनकी अनुपस्थिति में बनाई गई थी। रील वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। सारण के डीआईजी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर पहले से ही रोक है।

Updated: Tue, 13 May 2025 05:58 PM (IST)

 

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

 

HighLights

इंटरनेट मीडिया पर हुआ प्रसारित, मची खलबली

डीआइजी ने दिया जांच का आदेश

जागरण संवाददाता, छपरा। मोबाइल से रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर फेमस होने का जुनून लोगों पर इस कदर बढ़ गया है कि इस चक्कर में सही गलत का फर्क भी भूल गए हैं।

 

इस बीच रील बनाने का नया मामला छपरा नगर थाना से सामने आया है। इस बार नगर थाने में पदस्थापित एक महिला सिपाही की रील इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है।

महिला सिपाही ने नगर थाने के थानाध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में जातिवाद के गाने पर रील बनाई है। महिला सिपाही की रील इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News