Wed, 06 August, 2025
Breaking News:
image

भोजपुर SP का बड़ा एक्शन, एक गलती पर प्रभारी को छोड़कर पूरा थाना कर दिया साफ; चालक से लेकर सभी अफसर हटाए गए।

कोईलवर द प्राइम पब्लिक: एसपी राज ने गीधा थाना में कार्यरत दारोगा शशि भूषण सिंह को पैसे लेनदेन संबंधित बात करते ऑडियो वायरल होने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शुरूआती जांच में दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा थानाध्यक्ष को छोड़कर थाने में कार्यरत चालक एवं सिपाही से लेकर सभी अफसरों तक को वहां से हटा दिया गया है।

इसकी जानकारी एसपी राज ने दी है। एसपी राज ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर आडियो प्रसारित हुआ था। जिसमें गीधा थाना में तैनात दारोगा शशि भूषण सिंह किसी से पैसे लेनदेन की बात कर रहे थे।

जिसके बाद सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह को जांच का निर्देश दिया गया था। आडियो जांच के उपरांत दोषी पाए जाने पर दारोगा शशि भूषण सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि चार अप्रैल को इंटरनेट मीडिया पर निलंबित दारोगा का पैसे लेनदेन संबंधी बात करते आडियो वायरल हुआ था।

कोईलवर नगर पंचायत क्षेत्र में बालू लदे ट्रकों से वसूली करते एक-दो वीडियो लगातार इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि नगर पंचायत क्षेत्र में कुछ प्राइवेट लड़के रसीद लेकर ट्रकों को रोकते एवं वसूली करते नजर आ रहे है।

इधर, वायरल वीडियो को एसपी राज ने भी गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित थाना को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

आपको बताते चलें कि कोईलवर नगर पंचायत में पुल के आसपास ट्रकों को रोककर वसूली करते वीडियो कई दिनों से प्रसारित हो रहा है।

कुछ लोगों ने एसपी के पास भी मैसेज एवं वीडियो के जरिए शिकायत दर्ज कराई है। जिसे एसपी ने गंभीरता से लिया है। हालांकि, दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इधर, आरोप है कि आपराधिक छवि के लड़कों को लगा कर कोईलवर फोरलेन नया पुल के नीचे जबरन ट्रक ड्राइवरों से सौ रुपया प्रति ट्रक वसूली किया जा रहा है। कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तचंद ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News