शिक्षा सुधार पर हुई चर्चा, सेवानिवृत्त शिक्षकों को मिला सम्मान
- मध्य विद्यालय महदह में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी व विदाई समारोह आयोजित
- डीएम अंशुल अग्रवाल ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर जताई चिंता
बक्सर द प्राइम पब्लिक:- मध्य विद्यालय महदह के प्रांगण में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी सह विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीएम अंशुल अग्रवाल, जिला डीइओ अमरेंद्र कुमार पांडेय तथा बीइओ की गरिमामयी उपस्थिति रही। संगोष्ठी के दौरान शिक्षा में गुणवत्ता सुधार, अभिभावकों की भूमिका, सोशल मीडिया के प्रभाव सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
डीएम अंशुल अग्रवाल ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार तभी संभव है जब शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक तीनों एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग की बात करते हुए कहा कि यह एक सशक्त माध्यम हो सकता है यदि इसे सीमित और उद्देश्यपूर्ण तरीके से उपयोग में लाया जाए। उन्होंने चेताया कि बच्चों द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग न केवल उनके समय को व्यर्थ करता है बल्कि उनकी एकाग्रता और पढ़ाई पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को गर्मी में धूप से बचाएं, उन्हें पर्याप्त जल दें और विद्यालय द्वारा दिए गए गृह कार्यों को समय पर पूरा कराने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
डीइओ अमरेंद्र कुमार पांडेय ने भी संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अभिभावकों को जागरूक और सजग रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में समुदाय की भागीदारी अहम है। उन्होंने भीषण गर्मी में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतने की बात कही।
संगोष्ठी के पश्चात विद्यालय के सेवा निवृत्त शिक्षक अखिलेश कुमार पांडे तथा पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक शिव शंकर सिंह, विष्णुधारी सिंह, सुमन राय एवं गोपाल जी यादव का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सुशील यादव एवं विद्यालय परिवार के शिक्षक प्रशांत तिवारी, मुकेश चौबे, रामदयालु सिंह, सिदेश कुमार सिंह, अभय नारायण यादव, अमरेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, अमित कुमार पांडे,धर्मवीर प्रसाद वर्मा, पप्पू कौशल, सत्य प्रकाश यादव, संदीप रंजन मिश्रा, महावीर प्रसाद तथा शिक्षिकाएं गीता कुमारी, रूबी सिंह संध्या देवी , सुषमा कुमारी, मंजू सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
- Tags:
- Buxar News
2 Comments:
Leave a Reply