Tue, 05 August, 2025
Breaking News:
image

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कार्यरत सभी आईटी सहायकों की समीक्षा बैठक समाहरणालय में की गई

बक्सर द प्राइम पब्लिक:- दिनांक 29 अप्रैल 2025 को जिला पदाधिकारी बक्सर, अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कार्यरत सभी आई०टी० सहायको की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। 

 

समीक्षा के क्रम में लोक सेवाओ के अंदर लंबित आवेदनों का अंचलवार समीक्षा करते हुए उसके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही प्रत्येक प्रखंड आरटीपीएस काउंटर/पंचायत सरकार भवन /पंचायत भवन में आरटीपीएस केंद्र की नियमित समीक्षा करते हुए पंचायत कार्यपालक सहायक के माध्यम से काउंटर पर अधिक ऑफलाइन आवेदनों के संख्या बढ़ाने हेतु निदेश दिया गया। 

 

बिहार लोक सेवाओ का अधिकार अधिनियम में लगातार आठवीं बार जिले को राज्यस्तरीय रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जो निम्नवत है-

 

1. पंकज कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) बक्सर

2. अमीषा आजाद, आई०टी० मैनेजर बक्सर 

3. रवि कांत डी०एस०सी० इंफ्रा

4. रोहित कुमार सूचना आई० टी० sahayak (RTPS cell)

5. दिलीप कुमार आई० टी० सहायक अनुमंडल बक्सर 

6. शशि कांत पाठक आई० टी० सहायक अनुमंडल डुमरांव 

7. अवधेश कुमार आई० टी० सहायक (पुलिस अधीक्षक कार्यालय)

8. निर्मल कुमार, श्री चंद्रविजय कुमार, श्री राजीव प्रिंस, श्री समीर त्रिपाठी, श्री सुधेंदु प्रसाद, श्री स्वामी चरण अकेला, श्री कमलेश कुमार अंचल-सह-प्रखंड के आई० टी० सहायक

 

जिला पदाधिकारी ने सभी को भविष्य में भी इसी निरंतरता के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

 

बैठक में नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), आई०टी० मैनेजर एवं सभी आई०टी० सहायक उपस्थित थे।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News