Wed, 06 August, 2025
Breaking News:
image

पुराने फॉर्म में लौटे KK Pathak, अब जमीन मालिकों की बढ़ाई टेंशन; दे दिया 15 दिन का समय।

भोजपुर द प्राइम पब्लिक: बिहार में राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक ने फिर से ताबड़तोड़ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने फर्जी जमाबंदी के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा है।

केके पाठक ने भोजपुर जिले में 15 हजार से ज्यादा नीलाम वाद जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया है।

समीक्षा के दौरान यह पता चला कि जिले के 41 केंद्र संचालित हो रहे हैं। न्यायालय में 15,552 नीलाम पत्र वाद लंबित हैं। इन वादों से संबंधित कुल सन्निहित राशि 440.07 करोड़ रुपये है। इनमें से अब तक 13,277 वादों में भारतीय भू-राजस्व संहिता की धारा सात के तहत नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

177 पर डिस्टे्रस वारंट एवं 698 बॉडी वारंट भी निर्गत हैं। फरवरी 324 वादों का निष्पादन कर 25.34 करोड़ व मार्च में 178 वादों के निष्पादन के माध्यम से 6.61 करोड़ रुपये की वसूली हुई।

केके पाठक ने सभी शेष वादों में धारा सात के अंतर्गत शीघ्र नोटिस जारी कर, 30 दिन बाद पुनः एक बार अनुस्मारक नोटिस भेजा जाए, और यदि 15 दिनों में भुगतान नहीं होता है तो तुरंत बॉडी वारंट जारी किया जाए।

एसपी को कहा कि डीएसपी (मुख्यालय) एवं सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के माध्यम से वारंटों का प्रभावी क्रियान्वयन कराते हुए संबंधित ऋणियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए। इसी क्रम में केके पाठक ने बड़हरा अंचल में सरकारी जमीन की फर्जी जमाबंदी मामले पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में सफीना एएन (अपर सदस्य,राजस्व पर्षद), दयानिधान पांडेय (अपर सदस्य, राजस्व पर्षद),श्री गिरिवर दयाल सिंह (सचिव, राजस्व पर्षद), तनय सुल्तानिया डीएम, एसपी राज समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

जिला अभिलेखागार कार्यालय का निरिक्षण करते हुए केके पाठक ने अभिलेखागार में साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर बनाने, अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती करने, स्कैनिंग कार्य में संलग्न एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि दस्तावेजों की स्कैनिंग के साथ-साथ मेटा डाटा इंट्री भी अनिवार्य रूप से करने को कहा।

उन्होनें कहा कि प्रत्येक दस्तावेज में खाताधारी का नाम दर्ज हो, जिससे आम नागरिकों को आनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने दस्तावेज आसानी से खोजने में कोई कठिनाई न हो।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News