चाकू के बल पर कान के टॉप्स लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र में चाकू के बल पर लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। यह घटना राज हाई स्कूल पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां नीमेज टोला निवासी कौशल्या देवी (45 वर्ष) से चाकू दिखाकर उनके कान के टॉप्स छीन लिए गए।
घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने गुप्त सूचना और जांच के आधार पर घटना के तीन घंटे के भीतर खलवा इनार के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद सामान
गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गए सोने के दो टॉप्स, सोने का मंगसूत्र, चांदी का लॉकेट, दो कीपैड मोबाइल, एक स्मार्टफोन और घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर BR03AK4559) बरामद की गई है।
आरोपियों की पहचान
थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दीपक डोम (26 वर्ष) और राधेश्याम डोम (27 वर्ष) मुरार गांव के निवासी हैं, जबकि संतोष डोम (20 वर्ष) भोजपुर जिले के सलेमपुर गांव का निवासी है।
कैसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें महिला से लूटपाट की तस्वीरें सामने आईं। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। छापेमारी के दौरान तीनों आरोपी खलवा इनार के पास उसी बाइक पर दिखाई दिए, जिसका इस्तेमाल घटना में किया गया था। पुलिस ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
- Tags:
- Bihar
- Bihar Taday
- Crime News
2 Comments:
Leave a Reply