Tue, 05 August, 2025
Breaking News:
image

सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी, आमजन होंगे जागरूक

सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी, आमजन होंगे जागरूक

सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को आज जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ का उद्देश्य आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है, जिसमें सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने और अन्य सड़क सुरक्षा नियमों के पालन पर जोर दिया जाएगा।

परिवहन विभाग के निर्देशानुसार, 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस अवधि में जागरूकता रथ जिला मुख्यालय से लेकर सभी अनुमंडलों और प्रखंडों में भ्रमण करेगा। रथ के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इस अभियान के तहत जागरूकता रैली, प्रशिक्षण कार्यक्रम, विद्यालयों और महाविद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता, ट्रैफिक गेम, फिटनेस कैंप, नेत्र और स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, और CPR प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर आम नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोग दें। कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह अभियान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News