नल-जल योजना धरातल पर फेल,ग्रामीण परेशान।
नल-जल योजना धरातल पर फेल,ग्रामीण परेशान।
The Prime Public : कैमूर जिले से है जहां बिहार सरकार की नल-जल योजना अधिकारियों और ठेकेदारो के मिलीभगत से कागजों पर संचालित की जा रही है। जिले के विभिन्न प्रखंडों मे संचालित बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल-जल के अंतर्गत कई गांव के ग्रामीणों को आज भी पिने का शुद्ध पानी नही मिल रहा है। बिहार सरकार के द्वारा नल-जल मे करोड़ों रुपए खर्च किए गये ताकी जिले के सभी लोगो के घर तक पिने का पानी पहुंच सके परन्तु अधिकारियों एवं ठेकेदारो के मिलीभगत से यह योजना केवल कागजों मे ही दौड़ रही है।
आपको बता दे की नल-जल योजना का रखरखाव पहले पंचायत समिति करती थी परन्तु समिति के द्वारा इसका रखरखाव सही ढंग से नही करने के कारण सरकार ने इस योजना को संचालित करने की जिम्मेदारी पीएचईडी विभाग को सौंप दिया है परन्तु विभाग के ढुलमुल रवैया के कारण आज भी जिले के कई गांव के ग्रामीणों को नल-जल योजना का समुचित लाभ नही मिल पा रहा है।
ताजा मामला कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के सिकठी पंचायत के बहेरी गांव के वार्ड 01 का है जहां के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की वार्ड01 के अंतर्गत लगाये गये नल-जल योजना मे कही नल से जल गायब है तो कही पाईप से नल गायब है जिसके रखरखाव की जांच अधिकारियों के द्वारा केवल कागजो मे ही की जा रही है जिससे गांव के कई गामीणों को नल-जल योजना का समुचित लाभ नही मिल रहा है।
- Tags:
- Nal Jal Yojna
2 Comments:
Leave a Reply