सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए बक्सर जिलाधिकारी होंगे सम्मानित
सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए बक्सर जिलाधिकारी होंगे सम्मानित
पटना, 17 फरवरी 2025 – बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को सड़क दुर्घटना पीड़ितों के आश्रितों को त्वरित मुआवजा भुगतान में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के समापन समारोह में प्रदान किया जाएगा, जो 17 फरवरी 2025 को दोपहर 2:00 बजे अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित होगा।
बिहार सड़क सुरक्षा परिषद एवं संबंधित विभागों ने 01 से 31 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया था। इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और पीड़ितों के आश्रितों को शीघ्र सहायता पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया गया। बक्सर जिले में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में मुआवजा वितरण की प्रक्रिया को तेजी और पारदर्शिता से पूरा किया गया, जिसे राज्य स्तर पर सराहा गया।
कार्यक्रम में बिहार के वरिष्ठ अधिकारी एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। यह सम्मान न केवल बक्सर प्रशासन के लिए गर्व की बात है, बल्कि अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणा का कार्य करेगा।
- Tags:
- #mahakumbh
- #news
- #buxar
2 Comments:
Leave a Reply