Wed, 06 August, 2025
Breaking News:
image

गंगा के रास्ते अवैध रूप से प्रयाग जाने वाली नावों की सेवाओं पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक

बक्सर जिला प्रशासन ने गंगा नदी के रास्ते प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली अवैध नाव सेवाओं पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। प्रशासन को जानकारी मिली है कि कुछ नाव मालिक बिना किसी अनुमति के श्रद्धालुओं को प्रति व्यक्ति 2500 रुपये में पांच दिन की यात्रा कराने की योजना बना रहे हैं।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि न तो उनकी तरफ से और न ही भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) की तरफ से इस तरह की कोई अनुमति दी गई है। प्रशासन के अनुसार इतनी लंबी नाव यात्रा यात्रियों के लिए खतरनाक हो सकती है। नावों में सुरक्षा उपकरण जैसे लाइफ जैकेट की कमी और क्षमता से अधिक यात्री बिठाने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

इस मामले में बक्सर सदर के अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्हें अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी रखने और प्रयागराज जाने वाली नावों को तुरंत रोककर जब्त करने को कहा गया है। साथ ही ऐसी अवैध यात्राएं करवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को जहाज घाट के संवेदक से समन्वय बनाकर ऐसी किसी भी अवैध यात्रा की सूचना तुरंत प्रशासन को देने के निर्देश दिए गए हैं।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News