Tue, 05 August, 2025
Breaking News:
image

बक्सर में सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान को लेकर हंगामा, एनजीओ पर बकाया मजदूरी न देने का आरोप

बक्सर के वीर कुंवर सिंह चौक पर नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने बकाया वेतन भुगतान को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एनजीओ और कार्यपालक पदाधिकारी पर मनमानी करने और मजदूरी का भुगतान न करने का आरोप लगाया। सफाई कर्मियों का कहना है कि नियमित रूप से शहर की सफाई करने के बावजूद उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उनका जीवन यापन कठिन हो गया है।

एनजीओ पर वेतन रोकने का आरोप

वार्ड पार्षद गुड्डू कुमार ने कहा कि सफाई कर्मियों को उनका वेतन समय पर मिलना चाहिए, लेकिन एनजीओ की लापरवाही के कारण कुछ कर्मियों को एक महीने तो कुछ को दो महीने से मजदूरी नहीं मिली है। इसी मुद्दे को लेकर कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

समझाने में जुटे नगर परिषद सदस्य

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पूर्व उपमुख्य पार्षद और स्थाई सशक्त समिति के सदस्य इंद्र प्रताप मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मियों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि सफाई कार्य का टेंडर बदल गया है और पुराने टेंडर में कार्यरत एनजीओ ने कुछ कर्मियों का वेतन रोक लिया था। हालांकि, विभाग ने भी एनजीओ का भुगतान रोक रखा था क्योंकि उसने पीएफ और ईएसआई का भुगतान नहीं किया था। अब एनजीओ ने पीएफ और ईएसआई का भुगतान कर दिया है, और रविवार तक सभी सफाई कर्मियों को बकाया वेतन देने की गारंटी दी गई है।

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले हड़कंप

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के कारण जिला प्रशासन शहर की सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटा है, लेकिन सफाई कर्मियों के सड़क पर उतरने से नगर परिषद और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, समझाने के बाद सफाई कर्मी फिलहाल वापस काम पर लौट गए हैं, लेकिन अगर उन्हें तय समय पर भुगतान नहीं मिला तो दोबारा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News