बक्सर में ग्राम रक्षादल ने निकाल आक्रोश मार्च,स्थायीकरण करने व मानदेय देने की मांग,डीएम को ज्ञापन सौप मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाने की अपील की
बक्सर में स्थायीकरण करने व मानदेय देने सहित मांगों को लेकर बिहार राज्य दलपति सह ग्राम रक्षा दल सदस्य ने मंगलवार की दोपहर को जिला मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकाला। जिला अध्यक्ष नंदलाल राम के नेतृत्व में आयोजित आक्रोश मार्च बक्सर किला मैदान से शुरू होकर बक्सर जिला समाहरणालय के मुख्य गेट पर पहुंच सभा में तब्दील किया गया।इस क्रम में सदस्यों ने सरकार, मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर विरोधी नारे लगाए । कहा गया की सरकार हमारी मांगे पूरी करे नही तो हम आगे आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे।
कहा गया कि ग्राम रक्षा दल सदस्य बिना किसी सुख सुविधा के सरकार के हर आपदा व मुसीबत में पुलिस मित्र के रूप में दिन रात ड्यूटी करते हैं और सरकार हमलोगों के साथ भेदभाव कर रही है। जहां कृषि मित्र, शिक्षा मित्र एवं विकास मित्र की नौकरी 60 वर्ष की उम्र तक पक्की कर मानदेय दे रही है।वहीं हमलोगों को वर्दी, लाठी, टॉर्च एवं सिटी तक नहीं दे रही है। यह सरेआम अन्याय है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो आगे चरणबध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
वही ग्राम रक्षा दल के जिलाध्यक्ष नंदलाल राम द्वारा बताया गया की काफी वर्षो से हम रक्षादल के रूप में काम कर रहे है।लेकिन आज तक पंचायती राज विभाग के द्वारा सेवा लिया जा रहा वह भी बिना प्रशिक्षण के और अभी तक कोई मानदेय भी नही दिया जा रहा है। हमलोगो की आवाज सदन में भी उठी थी लेकिन नीतीश कुमार के कानो पर जूं भी नही रेंगी।अल्टीमेटन देते हुए कहा की 2025 चुनाव के पहले आगे हमे नियमित कर मानदेय निर्धारित करे नही तो सरकार गिराने का काम करेंगे। कहा की बक्सर जिला में लगभग 5 हजार की संख्या में है।जो पंचायत वार्ड में काम करने का काम करते है।
प्रमुख मांगे
1. ग्राम रक्षा दल को स्थाई नौकरी दीया जाए।
2. तीस दीवसीय प्रशिक्षण कराकर प्रमाण-पत्र दे।
3. कार्य का मानदेय दिया जाए।
4. ग्राम रक्षा दल एवं दलपति को वर्ष मे एक बार वर्दी की आपूर्ति पूर्व की भाँती की जाए।
- Tags:
- Bihar Protest
2 Comments:
Leave a Reply