अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना में सरिता राय और प्रमोद राय की बेटी आकांक्षा राय को गर्गी उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के ग्राम चौधुर छापर की सरिता राय और प्रमोद राय की बेटी आकांक्षा राय को गर्गी उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया। उन्हें यह अवार्ड विकास वैभव जो कि आईजी के पद पर कार्यरत हैं एवं लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक भी हैं, के द्वारा जेडी वुमेन्स कॉलेज पटना में दिया गया। आकांक्षा को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया। आकांक्षा अपने यूट्यूब चैनल "टॉकिंग पॉलिटी" पर राजनीति विज्ञान पढ़ाती हैं, जहाँ पचास हजार से भी अधिक छात्र उनसे जुड़े हुए हैं। लेखन में दिलचस्पी होने के कारण उन्होंने कवि सम्मेलन में बतौर कवयित्री परफॉर्म भी किया है, साथ ही साथ ज्योतिष विद्या में भी गहरी रुचि रखती हैं।
विनोद राय, रवींद्र राय,मनोज राय,पवन राय अन्य परिवार के सदस्यों ने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।
2 Comments:
Leave a Reply