Tue, 05 August, 2025
Breaking News:
image

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना में सरिता राय और प्रमोद राय की बेटी आकांक्षा राय को गर्गी उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के ग्राम चौधुर छापर की सरिता राय और प्रमोद राय की बेटी आकांक्षा राय को गर्गी उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया। उन्हें यह अवार्ड विकास वैभव जो कि आईजी के पद पर कार्यरत हैं एवं लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक भी हैं, के द्वारा जेडी वुमेन्स कॉलेज पटना में दिया गया। आकांक्षा को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया। आकांक्षा अपने यूट्यूब चैनल "टॉकिंग पॉलिटी" पर राजनीति विज्ञान पढ़ाती हैं, जहाँ पचास हजार से भी अधिक छात्र उनसे जुड़े हुए हैं। लेखन में दिलचस्पी होने के कारण उन्होंने कवि सम्मेलन में बतौर कवयित्री परफॉर्म भी किया है, साथ ही साथ ज्योतिष विद्या में भी गहरी रुचि रखती हैं।
विनोद राय, रवींद्र राय,मनोज राय,पवन राय अन्य परिवार के सदस्यों  ने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News