Goonda parade in Industrial Police Station to maintain peace during Holi, strict warning given to anti-social elements
होली पर शांति व्यवस्था को लेकर औद्योगिक थाना में गुंडा परेड, असामाजिक तत्वों को दी गई सख्त चेतावनी
बक्सर लाईव : होली पर्व के मद्देनज़र जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में रविवार को औद्योगिक थाना परिसर में गुंडा परेड का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के चिन्हित असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को थाने में बुलाया गया।
गुंडा परेड के दौरान थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सभी उपस्थित तत्वों को कड़ी चेतावनी दी कि त्योहार के मौके पर किसी भी तरह की शराबखोरी, जबरन रंग लगाना, हुड़दंग मचाना या कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी और सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह गुंडा परेड आयोजित की गई है, ताकि क्षेत्र में भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में होली का पर्व मनाया जा सके। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को थाने में नियमित उपस्थिति दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है।
पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या उपद्रव की सूचना तत्काल दी जा सके।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार होली का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा।
2 Comments:
Leave a Reply