सपोर्ट एजेंट्स कैन बेटर अंडरस्टैंड योर इशू व्हेन यू शेयर योर एक्सपीरियंस.
द डैफोडिल स्कूल चौसा ने मनाया चौथा स्थापना दिवस — बच्चों की प्रतिभा और शिक्षकों के सहयोग ने रचा नया इतिहास
The Prime Public : चौसा, 11 मार्च: द डैफोडिल स्कूल चौसा ने अपने चौथे स्थापना दिवस का भव्य आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। इस खास मौके पर स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने नृत्य, नाटक और गीतों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे पूरा वातावरण उल्लास और उमंग से भर गया।
कार्यक्रम को विशेष बनाने के लिए कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य अतिथि विकास राज (उप चेयरमैन, चौसा थर्मल पावर प्लांट), जयंत कुमार (एचआर हेड, एलएंडटी), अरविंद कुमार सिंह (चौसा थाना प्रभारी), एसआई चंदन कुमार और महिला एसआई कंचन बाला ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके साथ ही स्कूल के डायरेक्टर सिद्दीकी फैज व शबनम सिद्दीकी की प्रेरणादायक मौजूदगी ने आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।
इस कार्यक्रम की सफलता में स्कूल के सभी शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा। वाइस प्रिंसिपल अरुण कुमार व रुस्तम सिद्दीकी के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम — सोनू सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, नीलम सिंह, आंचल वर्मा, आकृति सिंह, अमीषा सिंह, रवि वर्मा, रिंकी राय, पारुल केसरी, आकृति वर्मा, आर्यन सिद्दीकी, चंदा यादव, सोनम गुप्ता और रीना राय — ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण दिखाया।
मुख्य अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने का शानदार अवसर भी प्रदान करते हैं।
स्कूल के डायरेक्टर सिद्दीकी फैज ने कहा, "हमारा उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक मजबूत मंच तैयार करना है। चौथा स्थापना दिवस हमारे सफर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, और हम भविष्य में भी शिक्षा और सह-पाठयक्रम गतिविधियों को प्रोत्साहित करते रहेंगे।"
कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया और स्कूल परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
द डैफोडिल स्कूल ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वह न केवल शिक्षा बल्कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए भी पूरी तरह समर्पित है।
- Tags:
- Patna News
- Patna
- Buxar
- Buxar Khabar
2 Comments:
Leave a Reply