हनुमत धाम में श्रीराम कथा का रसपान, संत हयग्रीवाचार्य जी महाराज ने सुनाए भगवान श्रीराम के बाल लीलाएं
बक्सर, 12 फरवरी 2025: सदर प्रखंड के हनुमत धाम मंदिर, कमरपुर में विश्व विख्यात संत नारायण दास भक्तमाली मामा जी महाराज की 17वीं पुण्य स्मृति समारोह का भव्य आयोजन जारी है। समारोह के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने श्रीराम कथा का रसपान किया, जिसे संत स्वामी हयग्रीवाचार्य जी महाराज ने भक्तों को श्रवण कराया।
बाल लीलाओं की मनमोहक प्रस्तुति, भावविभोर हुए श्रद्धालु
महाराज ने कथा प्रसंग में भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं का मनमोहक वर्णन किया। उन्होंने कहा—
"बाल चरित हरि बहु बिधि कीन्हा। अति आनंद दासन्ह कह दीन्हा।।"
उन्होंने बताया कि भगवान शिव स्वयं माता पार्वती को श्रीराम की बाल लीलाओं के दर्शन कराने ले गए। कथा सुनते ही भक्तगण भावविभोर हो गए और श्रीराम की भक्ति में डूब गए।
रामचरितमानस अखंड पाठ और भक्तमाल गायन से गूंजा मंदिर प्रांगण
कथा से पहले सुबह से ही रामचरितमानस का सामूहिक अखंड पाठ और भक्तमाल का सस्वर गायन आयोजित किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से भाग लिया।
भक्तों ने लिया गुरुदेव के उपदेशों का आनंद
कथा आयोजन में मंदिर के संस्थापक श्री रामचरित्र दास जी महाराज समेत सैकड़ों ग्रामीण भक्त मौजूद रहे और आध्यात्मिक माहौल में श्रीराम कथा का आनंद लिया।
समारोह का आयोजन अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
- Tags:
- Ram Katha
2 Comments:
Leave a Reply