चलती ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर
चौसा (बिहार), मंगलवार: दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर मंगलवार सुबह चौसा स्टेशन के पास एक 18 वर्षीय युवक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद यात्रियों ने शोर मचाया और चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर घायल को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया।
युवक गुवाहाटी से प्रयागराज जा रहा था
मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान फोनमोनी (पुत्र अनिल ब्रो, निवासी नालबाड़ी, असम) के रूप में हुई है। वह अपने चचेरे भाई और दोस्तों के साथ कामाख्या से 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पकड़कर प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए जा रहा था। ट्रेन में काफी भीड़ थी, जिसके कारण वह बाथरूम जाने के लिए सीट से उठा, लेकिन कैसे गिरा, इसका पता नहीं चल सका।
यात्रियों और स्थानीय लोगों ने की मदद
जैसे ही युवक ट्रेन से गिरा, यात्रियों ने चिल्लाकर उसके साथियों को सूचना दी। चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी गई, और उसके साथी अपना सामान लेकर नीचे उतरे। इस दौरान स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस बुलाई गई और घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, हालत गंभीर
सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया। एम्बुलेंस चालक काजू मिश्र ने बताया कि युवक का दाहिना पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। फिलहाल, परिवारजन युवक की सलामती की दुआ कर रहे हैं।
2 Comments:
Leave a Reply