ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत एक मोबाइल चोर गिरफ्तार, दो मोबाइल किया गया बरामद
बक्सर द प्राइम पब्लिक:- आज दिनांक 23.04.25 को रेलवे सुरक्षा बल के वरिय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के आदेशानुसार रेलवे सुरक्षा बल बक्सर के निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के दिशा निर्देशन में "ऑपरेशन यात्री सुरक्षा" के तहत यात्रियों के सामानों की चोरी करने वाले सामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल साथ आरक्षी सर्वेश यादव एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल के धीरेंद्र कुमार द्वारा समय 15:10 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर गस्त के दौरान एक व्यक्ति को एस्केलेटर सीढी के नीचे संदिग्ध रूप से बैठा हुआ दिखाई दिया, जो देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे घेर कर पकड़ा गया तो उसके पास से दो महंगा स्क्रीन टच मोबाइल फोन चोरी किया हुआ बरामद हुआ। पूछताछ में अपना नाम राहुल चौहान ग्राम बंनहन टोला ब्रह्मपुर थाना ब्रह्मपुर जिला बक्सर निवासी बताया, जो दोनों मोबाइल फोन किसी ट्रेन से यात्री का चोरी कर बक्सर स्टेशन पर उतारना बताया। जिसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर को सुपुर्द किया गया। पकड़ा गया व्यक्ति पहले भी रेलवे सुरक्षा बल बक्सर द्वारा मोबाइल चोरी के अपराध में जीआरपी बक्सर को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया था।
- Tags:
- Buxar
- News
- Mobile Chor
- GRP Buxar
2 Comments:
Leave a Reply