मद्य निषेध अभियान के तहत एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद एवं एक तस्कर गिरफ्तार
बक्सर नगर द प्राइम पब्लिक:- मद्य निषेध अभियान के तहत उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वीर कुंवर सिंह जांच चौकी पर वाहनों की जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद हुई है। जब्त की गई शराब में 40 कार्टन 8पीएम ब्रांड की विदेशी शराब है। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
जब्त की गई शराब में 1920 टेट्रा पैक हैं। प्रत्येक पैक 180 मिली का है। इसके अलावा 23 बोतल रॉयल चैलेंज ब्रांड की 750 मिली की शराब भी मिली है। कुल जब्त शराब की मात्रा 362.85 लीटर है।
उत्पाद के चेक पोस्ट प्रभारी आलोक रंजन के अनुसार, एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुमार उर्फ बुधन भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि उसे यह स्कॉर्पियो उत्तर प्रदेश के भौरौली में दी गई थी। उसे वाहन को बक्सर टोल प्लाजा के पास छोड़ना था।
मामला अंतरराज्यीय शराब तस्करी का लग रहा है। उत्पाद विभाग स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर तस्करों के नेटवर्क की जांच कर रहा है। कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। बिहार में शराब का निर्माण, बिक्री, भंडारण और परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित है। फिर भी अवैध तस्करी की घटनाएं होती रहती हैं। उत्पाद विभाग इस मामले की विस्तृत जांच कर रहा है।
2 Comments:
Leave a Reply