Tue, 05 August, 2025
Breaking News:
image

पटना बक्सर एन एच-922 पर ट्रक में लगी भीषण आग, 1 घंटे तक यातायात रहा बाधित

बक्सर नगर द प्राइम पब्लिक:- पटना-बक्सर एनएच-922 पर रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पुराना भोजपुर पुलिया के पास एक चलती बालू लदी ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना दोपहर की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक में अचानक धुआं उठता देखा गया, और कुछ ही मिनटों में उसमें भीषण आग लग गई।

ट्रक में आग लगते ही चालक और सहचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। सड़क पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और अग्निशमन दल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा और पहिए पूरी तरह जल गए। इस हादसे से एनएच-922 पर तकरीबन एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। लंबी दूरी तक वाहनों की कतारें लग गईं।

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि ट्रक की बैटरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी होगी। हालांकि, पुलिस अभी ट्रक चालक से संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रही है ताकि आग लगने के असली कारणों की पुष्टि की जा सके। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को सड़क किनारे हटवा दिया है और यातायात बहाल कर दिया गया है।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News