Tue, 05 August, 2025
Breaking News:
image

सदर अस्पताल में जिला पदाधिकारी में किया औचक निरीक्षण, मरीजों एवं परिजनों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया एवं अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए

बक्सर द प्राइम पब्लिक- आज दिनांक 02 अप्रैल 2025 को जिला पदाधिकारी बक्सर, श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा सदर अस्पताल बक्सर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी महोदय ने मरीजों एवं परिजनों से वार्ता कर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया।

निरीक्षण के क्रम में ओ०पी०डी० वार्ड में भीड़ के दृष्टिगत उपाधीक्षक सदर अस्पताल बक्सर को निदेश दिया गया कि May I Help you काउंटर पर आम जनों को पंजीकरण के बारे में जानकारी सुलभ कराएं। साथ ही रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास ही सामान्य रजिस्ट्रेशन एवं स्कैन एंड शेयर (scan & share) का अलग-अलग लाइन के माध्यम से पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के क्रम में मरीजों द्वारा बताया गया कि डॉ० दीनानाथ सिंह पीडीअट्रिशन (बच्चों के डॉक्टर) नियमित रूप से अपने कार्यस्थल पर नहीं पाए जाते हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि डॉ० दीनानाथ सिंह के बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ मंतव्य सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के क्रम में चिकित्सकों का रोस्टर प्रदर्शित नहीं पाया गया। इस संबंध में सिविल सर्जन बक्सर से कारण पृच्छा करते हुए निदेशित किया गया कि चिकित्सकों के रोस्टर को सुगोचर स्थलों पर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ओ०पी०डी० वार्ड में पर्याप्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति हेतु निदेशित किया गया।

वर्तमान में अल्ट्रासाउंड सेवाओं की सुविधा केवल गर्भवती महिलाओं के लिए प्रदान किया जा रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन बक्सर को निदेशित किया गया कि अन्य मरीजों को भी अल्ट्रासाउंड सेवा उपलब्ध कराने हेतु विभाग से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र कार्रवाई करें।

इसके साथ-साथ इमरजेंसी सेवा, प्रसव की सुविधा, मातृ शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण, दवा का बेहतर रख रखाव और उपलब्धता, ओ०टी०, शौचायल, पेयजल की सुविधा, साफ सफाई इत्यादि सुविधाएं का नियमित रूप से अनुश्रवण करने हेतु सिविल सर्जन बक्सर को निदेशित किया गया।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News