Tue, 05 August, 2025
Breaking News:
image

अनुसूचित जाति जनजाति थाना का घेराव करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज, दो नामजद और 50 अज्ञात एफआईआर

अनुसूचित जाति जनजाति थाना का घेराव करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज, दो नामजद और 50 अज्ञात एफआईआर 

 थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अनुसूचित जाति थाना का घेराव और सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस मामले में दो लोगों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

शुक्रवार दोपहर को गोला रोड पर भीम आर्मी और आजाद पार्टी के समर्थकों ने जुलूस निकालते हुए अनुसूचित जाति थाना का घेराव किया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में भीम आर्मी और आजाद पार्टी के झंडे और बैनर थे। सड़क जाम करने वालों में करीब 35 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल थीं।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से सड़क खाली करने की अपील की। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अपील को नजरअंदाज करते हुए और जोर-शोर से पुलिस विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए। सड़क जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिसमें स्कूल बसें और अन्य निजी वाहन भी फंसे रहे।सड़क जाम के कारण आम लोगों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में कई स्कूल बसें भी फंसी रहीं, जिससे छात्रों और अभिभावकों को असुविधा हुई।

पुलिस ने घटना की वीडियोग्राफी कराई और स्थानीय लोगों की मदद से प्रदर्शनकारियों की पहचान की। इस दौरान कलेक्ट्रेट रोड निवासी अनिल प्रधान और डुमरांव के निमेट टोला निवासी सुशील पासी को नामजद किया गया है। इनके अलावा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और बिहार पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की दिशा में काम कर रही है।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस तरह की घटनाओं को दोबारा न होने देने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है। 

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News