बक्सर स्टेशन पर महिला बोगी में यात्रा करने वाले 14 के साथ तीन चेन पुलिंग करने वाले पकड़े गए।
बक्सर द प्राइम पब्लिक:- दिनांक 17.4.2025 को वरीय अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के तहत चलाए जा रहे महिला एवं दिव्यांग आरक्षित कोचों में पुरुष या अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 14 व्यक्तियों को तथा तीन व्यक्ति अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग करने में पकड़ा गया । ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुल 55 व्यक्तियों को बक्सर स्टेशन पर अनाधिकृत रूप से घूमने वाले , फेरी लगाने वाले, दिव्यांग एवं महिला कोच में यात्रा करने वाले व्यक्तियों को पकड़ा गया जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुर्माना अदा करने पर मुक्त किया गया यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
- Tags:
- Buxar
- Railway Station
- News
2 Comments:
Leave a Reply