मुजफ्फरपुर में 12 घरों में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए 4 बच्चे; अफरातफरी का माहौल
मुजफ्फरपुर द प्राइम पब्लिक:- जिले के सकरा के रामपुरमनी इलाके में बुधवार को एक दलित बस्ती के 50 से अधिक घरों में आग लग गई। हादसे में 4 बच्चों हो गई है। मृतकों में छोटू पासवान की बेटी अंशिका कुमारी (05), राज पासवान की बेटी ब्यूटी कुमारी (08), सृष्टि कुमारी (06), विपुल कुमार (10) शामिल हैं।
वहीं, 15 से 20 बच्चे आग से बचने के लिए इधर-उधर भाग गए थे। दो घंटे बाद गायब सभी बच्चे अपने घर पहुंच गए। मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन का कहना है कि घटना में 5वें व्यक्ति की मौत अफवाह थी।
बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से हाई टेंशन तार गोलक पासवान के घर पर गिरा, जिसकी वजह से आग लगी। फिर देखते ही देखते पूरे झुग्गी इलाके में फैल गई। इस दौरान कई झुग्गियों में रखे सिलेंडर ब्लास्ट कर गए।
मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया गांव के गोलक पासवान के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक तेज हवा की वजह से आग काफी तेजी से फैल गई। आग की लपटें ज्यादा तेज थीं। जिस कारण बच्चे डर गए। बाहर नहीं निकल पाए और आग की चपेट में आ गए।
डीएम ने आग लगने से 4 बच्चों की मौत की पुष्टि की है। मौके पर एसडीएम को भेजा गया है। मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा और 2 दिनों तक लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई है। घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी पंचायत की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू पासवान नामक व्यक्ति के 3 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है। इन बच्चों की उम्र 12 साल, आठ साल और नौ साल है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई है। अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी है। दर्जनों घर जलकर राख हो गए। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज रही है।
ग्रामीण राकेश ने बताया, 'जब आग लगी तो थाने को सूचना दी गई, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। अग्निशमन की टीम जब मौके पर पहुंची, तब तक आग पर लगभग काबू पा लिया गया था। एक साथ चार बच्चों की झुलसने से मौत हो गई।
- Tags:
- Bihar
- Muzaffarpur
2 Comments:
Leave a Reply