रेल संपत्ति की चोरी करने वाले दो चोर के साथ तीन रिसीवर कबाड़ी वाले गिरफ्तार
बक्सर द प्राइम पब्लिक:- बक्सर स्टेशन के आसपास रेलवे लाइन के किनारे लगाए गए संकेत बोर्ड जिसके माध्यम से ट्रेन ड्राइवर संकेत के अनुसार गाड़ियों का परिचालन करते हैं जिनकी चोरियों की शिकायत होने पर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के निर्देशन से निरीक्षक प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल बक्सर कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई इसके पश्चात टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के सहारे संकेत बोर्डों की चोरी करने वाले दो चोर को पकड़ा, जिसके निशानदेही पर चोरी के रेलवे संकेत बोर्डों को खरीदने वाले तीन कबाड़ियों को पन्द्रह रेलवे के संकेत बोर्डों की बरामदगी करने के साथ ही साथ गिरफ्तार किया। जिसे माननीय रेलवे कोर्ट आरा के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से पांचो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया । इस घटना से चोरी के सामान खरीदने वाले कबाड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है। निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि रेलवे संकेत बोर्डों की चोरी की शिकायत प्राप्त होने पर टीम गठित कर अपराधियों की जड़ तक पहुंचकर मामले का उद्वेदन किया गया । मामले के उद्वेदन टीम में उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी ,उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल ,सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार राय, आरक्षी एसएनएस यादव तथा अन्य बल सदस्य शामिल है।
2 Comments:
Leave a Reply