Tue, 05 August, 2025
Breaking News:
image

सारण के प्राइवेट स्कूल में 10 वर्षीय छात्र की मौत, स्कूल के सभी टीचर फरार; शिक्षा विभाग लेगा एक्शन।

सारण द प्राइम पब्लिक:-सारण जिले के गड़खा प्रखंड के महम्मदा गांव में चल रहे सरस्वती पब्लिक आवासीय स्कूल परिसर में शुक्रवार को विद्यालय के दूसरी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र‌ गड़खा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी कृष्णा राय के 10 वर्षीय पुत्र मनु कुमार बताए जाते हैं।

घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन के सभी कर्मी एवं शिक्षक विद्यालय छोड़कर फरार हैं। आवासीय विद्यालय के छात्र की मौत की सूचना के बाद गड़खा थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की एवं विद्यालय परिसर में पुलिस बल की तैनाती कर दी। मृत छात्र मनु कुमार के स्वजनों का 

आरोप था कि मनु की तबीयत खराब होने की सूचना उन्हें नहीं दी गई। शुक्रवार की सुबह में अस्पताल में मौत होने के बाद बातई गई, लेकिन सदर अस्पताल में विद्यालय प्रशासन के कोई लोग मौजूद नहीं थे। इस घटना की सूचना गड़खा थाना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

विद्यालय में बच्चे की मौत की सूचना मिलने के बाद उन बच्चों के स्वजन भी किसी अनहोनी घटना के आशंका से अपने-अपने बच्चों को लेकर चले गए।

बताया जाता है कि मनु की तबीयत कल शाम से ही खराब थी। विद्यालय प्रशासन द्वारा उसे दवा दी गई थी, लेकिन तबीयत नहीं ठीक हुई उल्टी होने के साथी ही दे रात उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई सुबह करीब 3:00 बजे विद्यालय प्रशासन ने मनु को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद विद्यालय प्रबंधन में इसकी सूचना मनु के स्वजनों को दी। जब तक स्वजन अस्पताल पहुंचते थे, विद्यालय प्रशासन विद्यालय अस्पताल से शव को लावारिस छोड़कर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस विद्यालय में करीब 100 बच्चे आवासीय रहते हैं, लेकिन बच्चों के रहने खाने की व्यवस्था विद्यालय प्रशासन द्वारा सही ढंग से नहीं की गई थी। लोगों का कहना है कि अक्सर अभिभावकों द्वारा इसकी शिकायत प्रबंधन को भी की जाती थी।

मालूम हो कि प्रमोद सिंह ट्रस्ट ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन एंड चाइल्ड वेलफेयर के तहत विद्यालय सरस्वती पब्लिक स्कूल के नाम पर संचालित हो रहा था, जबकि आवासीय विद्यालय संचालित करने के लिए इसके पास कोई वैद्य अनुमति पत्र भी प्रशासन द्वारा प्राप्त नहीं है।

गड़खा महम्मदा में संचालित हो रहे सरस्वती पब्लिक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भी निबंध नहीं है। बिना निबंध कहीं विद्यालय संचालित हो रहा है, लेकिन इसकी भनक शिक्षा विभाग को नहीं है, जबकि बिना निबंध के कोई भी विद्यालय संचालित करना गैरकानूनी है।

बिना निबंधित विद्यालय के बच्चों को कोई भी सरकारी सुविधा मिल नहीं मिलती है ना ही विद्यालय के टीसी का ही कोई महत्व है।

गड़खा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंदू देवी ने बताया कि विद्यालय बिना मान्यता संचालित हो रहा था। इस मामले में शिक्षा विभाग भी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News