कुंभ एक्सप्रेस से 60 किंगफिशर बियर बरामद, दो गिरफ्तार
बक्सर द प्राइम पब्लिक:- शुक्रवार को प्रकाश कुमार पांडा वायुमंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर के निर्देश पर निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार की नेतृत्व में गठित आरपीएफ टीम के द्वारा कुंभ एक्सप्रेस से दो व्यक्तियों को एक ट्रॉली बैग में बियर के साथ पकड़ा गया आपको बता दे की गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से कुल 60 बियर की डब्बे जिसमें लगभग 30 लीटर एवं कुल मूल्य 7800 की बरामद की की गई आपको बता दें कि पकड़े गए व्यक्तियों का नाम अरमान एवं पंकज कुमार है। दोनों निवासी मशाढ थाना उदवंतनगर जिला भोजपुर के रहने वाले हैं। पकड़े गए व्यक्ति को बियर के साथ जीआरपी थाना बक्सर को अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया। निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के साथ उनकी टीम उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार राय एवं अन्य बल सदस्यों के साथ अपराध नियंत्रण तथा आरोपियों को धर पकड़ने के लिए काफी सक्रिय रही है तथा अपराधियों के विरुद्ध लगाकर पैनी नजर बनाए रखी है।
2 Comments:
Leave a Reply