Wed, 06 August, 2025
Breaking News:
image

पटना में RJD विधायक रीतलाल यादव के घर पर पुलिस का छापा, AK-47 होने की सूचना।

पटना द प्राइम पब्लिक:- राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव के आवास समेत दो ठिकानों पर पटना पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई एके-47 हथियार और अन्य अवैध सामग्रियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर की जा रही है।

पुलिस ने कोथवा और अभियंता नगर इलाकों में विधायक के ठिकानों को निशाना बनाया है, जहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू की गई, जिसमें रीतलाल यादव के आवास पर गंभीर अपराधों से जुड़े हथियार और अन्य संदिग्ध वस्तुओं की मौजूदगी का संदेह जताया गया था। छापेमारी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं, और कई संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है।

पुलिस ने कोथवा और अभियंता नगर में विधायक के आवास और संबंधित परिसरों को पूरी तरह घेर लिया है। स्थानीय लोगों के बीच इस कार्रवाई को लेकर कौतूहल और चर्चा का माहौल है। माना जा रहा है कि यह छापेमारी किसी बड़े आपराधिक मामले से जुड़ी हो सकती है।

रेड को लेकर सिटी एसपी ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा विधायक और उनके कुछ साथियों के खिलाफ शिकायत दी गई थी। इसी क्रम में पटना पुलिस ने केस दर्ज किया और सर्च ऑपरेशन जारी है।

इससे पहले भी रीतलाल यादव विवादों में रहे हैं। पिछले साल दिसंबर 2024 में उनके भाई पिंकू यादव के आवास पर पुलिस ने छापेमारी की थी, जिसमें 11 लाख रुपये नकद, अवैध हथियार, नोट गिनने की मशीन और जमीन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए थे। उस कार्रवाई का संबंध पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी पर हमले के एक मामले से था।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`