आरसीएम के सामाजिक उत्थान को प्रयास सराहनीय : विधायक
गायघाट द प्राइम पब्लिक:- आज मुख्य अतिथि गायघाट विधान सभा विधायक निरंजन राय ने बुधवार को स्थानीय कर्पूरी भवन में आरसीएम सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ पौधरोपण कर किया। विधायक ने कहा कि आरसीएम के स्वयंसेवकों का अपने दायित्व के प्रति समर्पण से एक बड़ा मिसाल बन गया है। अध्यक्षता आरसीएम के प्रमुख कार्यकर्ता रविंद्र सिंह व रंजीत कुमार ने की। इस मौके पर आरसीएम के स्वयंसेवकों ने विधायक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर राहुल कुमार, प्रहलाद राय व निकिता मेघवंशी (राजस्थान), रवीन्द्र सिंह, रंजीत कुमार, आरके चौधरी, सुनील कुमार, दिलीप कुमार, डॉ.मनोज, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
2 Comments:
Leave a Reply