Wed, 06 August, 2025
Breaking News:
image

वक्फ कानून के विरोध में छोड़ी IPS की पावरफुल नौकरी।

पटना द प्राइम पब्लिक:- बिहार के सियासत में एक और चर्चित नाम की एंट्री होने जा रही है। वरिष्ठ IPS अधिकारी रह चुके मो. नूरुल होदा ने राजनीति में उतरने का निर्णय लिया है। उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी' (VIP) का दामन थामने का फैसला किया है और इसके लिए उन्होंने अपने सरकारी पद से इस्तीफा भी दे दिया है।

माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में वे VIP पार्टी के अहम चेहरे के रूप में उभर सकते हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, वक्फ कानून के कुछ प्रावधानों से नाखुश होकर नुरुल होदा ने राजनीति में आने का फैसला किया। वे इन प्रावधानों को अल्पसंख्यक समुदाय के हितों के खिलाफ मानते हैं और इसे एक राष्ट्रीय विमर्श का मुद्दा बनाना चाहते हैं। होदा का मानना है कि "राजनीति ही अब बदलाव का सशक्त माध्यम बन चुकी है।"

सीतामढ़ी जिले के मूल निवासी नुरुल होदा 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में आईजी (रेलवे) जैसे उच्च पद तक कार्य किया। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में धनबाद और आसनसोल में बतौर सुरक्षा आयुक्त रहते हुए उन्होंने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कई प्रभावशाली कदम उठाए।

उनकी सेवा के दौरान उन्हें दो बार राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक और दो बार महानिदेशक चक्र जैसे उच्च सम्मान भी प्राप्त हुए हैं।

बिहार की सियासत में एक और चर्चित नाम की एंट्री होने जा रही है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रह चुके मो. नुरुल होदा ने राजनीति में उतरने का निर्णय लिया है। उन्होंने 'विकासशील इंसान पार्टी' (VIP) का दामन थामने का फैसला किया है और इसके लिए उन्होंने अपने सरकारी पद से इस्तीफा भी दे दिया है। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में वे VIP पार्टी के अहम चेहरे के रूप में उभर सकते हैं।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News