बालू माफिया से दोस्ती पड़ी भारी! बिहार के लापरवाह थानेदार पर गिरी गाज, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आदेश पर बड़ा एक्शन।
मुजफ्फरपुर द प्राइम पब्लिक- बिहार के मुजफ्फरपुर में तैनात थानेदार पर गाज गिरी है। कार्य में लापरवाही के आरोप को सही पाए जाने के बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है।
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। थानेदार को सस्पेंड किए जाने के बाद जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में मुजफ्फरपुर में करजा थाने के एसएचओ बीरबल कुशवाहा को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि अवैध खनन के आरोप में खनन विभाग के द्वारा पकड़े गए वाहन पर 15 दिन बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया था। बालू माफिया से सांठगांठ कर उसे बचाने की कोशिश थानेदार के द्वारा की जा रही थी।
मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से इसकी शिकायत की थी। लोगों ने कहा था कि थानेदार की कार्यशैली ठीक नहीं है और वह खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने से कतराते हैं। इसके बाद डिप्टी सीएम ने मुजफ्फरपुर के SSP सुशील कुमार को जांच कर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया था।
एसएसपी ने थानेदार पर लगे आरोपों की जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट में थानेदार को दोषी बताए जाने के बाद मुजफ्फरपुर के SSP सुशील कुमार ने बालू माफिया से सांठगांठ और कार्य में लापरवाही बरतने पर करजा थानेदार बीरबल कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी के इस एक्शन के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
- Tags:
- Bihar
- Police
- Balu Mafiya
- Corruption
2 Comments:
Leave a Reply