वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम नेताओं के जदयू छोड़ने पर ललन सिंह का बड़ा बयान, साफ-साफ कह दिया हम देख लेंगे।
पटना द प्राइम पब्लिक-बिहार में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर जदयू में मुस्लिम नेताओं की नाराजगी पर केंद्रीय मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया है, जो भी नुकसान होगा, हम देख लेंगे। हमलोग मुसलमानों का वोट लेने के लिए काम नहीं करते हैं। उनकी भलाई और उनके विकास और उनके लाभ के लिए भी काम करते हैं।
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का समर्थन करते हुए उन्होंने एक बार फिर कहा कि वक़्फ़ की आड़ में कौन घपला कर रहा है, इस कानून के तहत घपलेबाजी पकड़ी जाएगी..पारदर्शिता आएगी। इस कानून से गरीब और पिछड़े मुसलमानों को कोई हानि नहीं है बल्कि और लाभ होगा।
केंद्रीय पशुपालन मंत्री ने वक्फ बिल का विरोध कर रहे मुस्लिम नेताओं को सीएम नीतीश कुमार के किए काम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी ने मुसलमानों के हक में काम किया उदाहरण है कही देश में। कब्रिस्तानों की घेराबंदी.. मदरसों में शिक्षकों की बहाली किसने की, लालू जी जो आज बोलते हैं वो बताएं उन्होंने मुसलमानों के लिए क्या किया। वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंकने की बात पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनेगी तब देखेंगे। आज बिल पूरे देश में लागू हो गया है।
राहुल गांधी जी बिहार आएं हैं वो जरा बताएं, भागलपुर दंगा किनके राज में हुआ, कांग्रेस के राज में दंगा हुआ। राहुल गांधी बताएं उनके शासन ने क्या कार्रवाई की गई , दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने में उनकी सरकार ने क्या किया..?
दंगा पीड़ितों के लिए जो कुछ भी किया वो सिर्फ नीतीश कुमार ने ही किया, मुसलमानों के JDU को वोट ना देने के सवाल पर बोले ललन सिंह, केवल वोट देने के लिए काम नहीं किया जाता हैं। राहुल गांधी आए हैं, आएं हैं। बिहार में कोई कर्फ्यू नहीं लगा है, वह जहां चाहे जा सकते हैं।
- Tags:
- Bihar
- Politics
- Politics News
2 Comments:
Leave a Reply