अयोध्या यात्रा के दौरान सड़क हादसे में कार्यपालक अभियंता की मौत, परिवार के कई सदस्य घायल
बक्सर द प्राइम पब्लिक: भवन निर्माण विभाग बक्सर में कार्यरत कार्यपालक अभियंता राम अवतार नीरज की शनिवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे अपने परिवार के साथ स्कॉर्पियो से अयोध्या जा रहे थे। अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पास उनकी गाड़ी की सामने से आ रहे एक डंपर से जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार्यपालक अभियंता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी राजकुमारी देवी, बेटा यशराज, चालक समेत अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
मूल रूप से पटना निवासी राम अवतार नीरज को जुलाई 2024 में जहानाबाद से स्थानांतरित कर बक्सर जिले में कार्यभार सौंपा गया था। विभागीय सूत्रों के अनुसार, वे एक योग्य, मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। उनके निधन की खबर मिलते ही बक्सर समेत पूरे विभागीय महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
बक्सर जिला प्रशासन और भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।
घटना के संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
- Tags:
- Buxar
- News
- Road Accident
2 Comments:
Leave a Reply