आरा के तनिष्क शोरूम में लगी भीषणआग, रेस्क्यू कर 50 से अधिक ग्राहक और कर्मचारी सुरक्षित निकाले गए
आरा द प्राइम पब्लिक- आरा शहर के टाउन थाना थाना क्षेत्र अन्तर्गत शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई है। जिसमें करीब दर्जनभर से अधिक बाइक जलकर खाक हो गई। एक कार को भी क्षति पहुंची है । इस दौरान फायर ब्रिगेड की चार अलग-अलग गाड़ियों ने पहुंच किसी तरह आग पर काबू पाया। जिसके कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आग लगने का कारण वेल्डिंग से निकली चिंगारी बताया जा रहा है।
हादसे के समय ऊपरी फ्लोर पर मौजूद करीब बीस से अधिक ग्राहकों एवं करीब 30 से अधिक कर्मचारियों को रेस्क्यू कर बगल के मकान के रास्ते सुरक्षित बाहर बाहर निकाला गया। बीस दिनों के अंदर शोरूम में दूसरी घटना हुई है। शोरूम में ही दस मार्च लूट की बड़ी घटना घटित हुई थी। इधर, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तनिष्क शो रूम के बेसमेंट में वेल्डिंग का काम चल रहा था,इसी बीच चिंगारी निकलने से बेसमेंट में खड़ी गाड़ी में आग लग गई । धीरे धीरे आग बेकाबू हो गई और पूरे बेसमेंट को अपने चपेट में ले लिया है। आग लगने के कारण धुंआ पूरे शोरूम के अंदर फैल गया और शो रूम में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा–तफरी मच गई।
- Tags:
- Ara
- News
- Tanis
- Tanishq Showroom
2 Comments:
Leave a Reply