Tue, 05 August, 2025
Breaking News:
image

तनिष्क लूट कांड में भोजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 आरोपी गिरफ्तार, सोने के कई आभूषण बरामद

आरा द प्राइम पब्लिक- बिहार के सबसे बड़े लूटकांड में शामिल तनिष्क लूटकांड में भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भोजपुर पुलिस पूर्व में पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है वहीं अब 10 आरोपियों को सोना के कई आभूषण के साथ गिरफ्तार किया है।

साथ मे लूटकांड इस्तेमाल कार, हथियार व अन्य कई चीज़ों को भी बरामद किया गया है। भोजपुर एसपी प्रेस वार्ता कर नई उपलब्धियों को बताए। इसके अलावे बंगाल के जेल में बंद दो कुख्यात अपराधियों का रिमांड भी भोजपुर पुलिस को मिला है।

आरा के टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम से करीब दस करोड़ रुपये के जेवरात लूटे जाने के बहुचर्चित मामले में भोजपुर पुलिस एवं एसटीएफ पटना की टीम ने चार लुटेरों समेत 10 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही लूटे गए जेवरात में से सोने के चार बिस्किट, दो चेन, एक ब्रेसलेट और एक अंगूठी बरामद की है। कुल वजन 432 ग्राम बताया जा रहा है।

इस संबंध में भोजपुर एसपी राज ने बताया कि कांड में प्रयुक्त एक पिस्टल, कपड़ा, कार एवं सात मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पूर्व में पांच की गिरफ्तारी हुई थी तथा सोना से भरा दो बैग मिला था। अभी तक करीब ढाई करोड़ रुपये के जेवरातों की बरामदगी हो चुकी है। इधर, पकड़े गए दस बदमाशों में नौ वैशाली जिले के है। एसपी के अनुसार, अररिया जिला के पलासी थाना के महेन्द्रपुर गांव निवासी सूरज मंडल के अलावा वैशाली जिले के सदर थाना के हरौली गांव निवासी अमित कुमार, हाजीपुर नगर थाना के बालादास मठ निवासी नितिन कुमार पकड़े गए हैं।

इसके अलावा, वैशाली के सराय थाना के कल्याणपुर निवासी गौरव कुमार, वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के महुआ मकुंदपुर निवासी मो. चांद आलम, महुआ थाना के महुआ सिंह राय के टोला निवासी अभिषेक कुमार, वैशाली के राजपाकर थाना के बाकरपुर-विलनपुर निवासी सुमित कुमार उर्फ प्रिंस राजपुत को गिरफ्तार किया गया है। वैशाली सदर थाना के हरौली कचहरी निवासी अभिमन्यू कुमार उर्फ पगला , वैशाली के तिसियौता थाना के शाहपुर निवासी हिमांशु कुमार एवं प्रीतम उर्फ छोटू शामिल है। अलग-अलग जिलों एवं राज्यों की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए सदस्यों में सूरज मंडल, अमित कुमार, सुमित कुमार उर्फ प्रिंस एवं अभिमन्यू पगला लूट की घटना में संलिप्त थे। जबकि, अन्य किसी ने किसी रूप में इस कांड में शामिल थे।

लूट की घटना में संलिप्त चुनमुन झा 22 मार्च को अररिया में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। जबकि, अभी भी दो फरार है। कांड के मास्टर माइंड पश्चिम बंगाल के जेल में बंद वैशाली जिले के चंदन उर्फ प्रिंस एवं बक्सर जिले के शेरू सिंह के विरुद्ध कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट निर्गत हो गया है।

पुलिस के अनुसार अपराधियों ने लूटे गए सोना के कुछ भाग को वैशाली जिले के महुआ थाना के महुआ स्थित सिंह राय के मोहल्ला निवासी पूर्व वार्ड सदस्य अभिषेक कुमार को करीब 20 लाख रुपये में बेच दिया था। बेचे गए जेवरातों को गला कर चार अलग-अलग बिस्किट बना दिया गया था। जिसे अपराधियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है।ट्रांजेक्शन के बीस लाख रुपये में से पांच लाख रुपये को फ्रिज करा दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए गौरव एवं मो. चांद ने आभूषण बेचा था।

  • Tags:
Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News