तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को कुचला, मौके पर मौत, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
बक्सर द प्राइम पब्लिक - इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव में शुक्रवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने 12 वर्षीय किशोर को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात संभाले और चालक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान कुकुढ़ा गांव निवासी अजय कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार (12) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अभिषेक साइकिल से जा रहा था, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक के पिछले पहिए से कुचले जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। ग्रामीणों ने मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह उग्र भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अभिषेक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजन सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
2 Comments:
Leave a Reply