सिमरी प्रखंड में सात निश्चय योजना को लेकर जागरूकता अभियान, कई आवेदन प्राप्त
बक्सर। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल, युवाओं को बल कार्यक्रम के अंतर्गत सिमरी प्रखंड के केशोपुर पंचायत में डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके तहत आयोजित शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 11, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए 6 और कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 35 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने योजनाओं की पात्रता और लाभ लेने की प्रक्रिया पर भी विस्तृत चर्चा की।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण सहित सेराज अंसारी, उदय कुमार, बंदना कुमारी (सिंगल विंडो ऑपरेटर, जिला निबंधन परामर्श केंद्र, बक्सर) एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- Tags:
- Bihar Health Awareness
2 Comments:
Leave a Reply