भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित होगा भव्य शोभा यात्रा
बक्सर द प्राइम पब्लिक:- सनातन सेवा संस्थान बक्सर के तत्वाधान में अक्षय तृतीया दिनांक 30 अप्रैल 2025 को भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस शोभा यात्रा का नेतृत्व सनातन सेवा संस्थान की अध्यक्ष वर्षा पांडे करेंगे इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आयोजन के लिए आप सभी जनमानस को सादर निमंत्रित किया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत किला मैदान बक्सर में प्रातः 9:00 बजे से शुरू होगा इसमें भगवान परशुराम पूजन सनातनी समाज का स्वागत नगर भ्रमण जुलूस निकालकर निश्चित रूप के अनुसार समापन किला मैदान में होगा।
- Tags:
- Buxar
- News
- Parashuram Jayanti
2 Comments:
Leave a Reply