बिहार में पुलिसकर्मियों की छुट्टी को लेकर नया आदेश जारी हुआ है. भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण ये फैसला लिया गया है.
पटना द प्राइम पब्लिक:- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने सरहद के पास गोलीबारी कर रहा है. ऐसे में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. इस बीच बिहार सरकार ने पुलिसकर्मियों के लिए आदेश जारी किया है. जिसमें साफ तौर से कहा गया है कि किसी भी पुलिसकर्मी और सैनिक बल को छुट्टी ना दी जाए.
छुट्टी पर बिहार सरकार का आदेश: हालांकि विशेष परिस्थिति में छुट्टी मिल सकती है. यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी पुलिसकर्मी और असैनिक बल अपने प्रतिस्थापन स्थल पर ही मौजूद रहेंगे. इसको लेकर बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को निर्देश जारी कर दिया है.
पदस्थापन स्थल पर उपलब्ध रहने का निर्देश: इस आदेश में साफ तौर से कहा गया है कि देश की वर्तमान स्थिति की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के सभी असैनिक और पुलिस सेवा के कर्मियों को अपने पदस्थापन स्थल पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि सभी कर्मियों को समानता अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए और इन्हें अपने पदस्थापना स्थल पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया जाए. अत्यंत अपरिहार्य स्थिति में ही अवकाश स्वीकृत किया जाए.
पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी: बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन के द्वारा या आदेश जारी करने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा भी बिहार के तमाम अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था, रेलवे, अपर अनुसंधान विभाग, विशेष शाखा, आर्थिक अपराध इकाई, अभियान, एसटीएफ और एटीएस विभाग के तमाम पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है.
2 Comments:
Leave a Reply