Tue, 05 August, 2025
Breaking News:
image

जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का अर्धनग्न प्रदर्शन, सरकार से मांगों पर विचार की अपील

डुमरांव के प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में अर्धनग्न होकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। डुमरांव प्रखंड एवं नगर संयुक्त मोर्चा जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के सदस्यों ने सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए अपनी मांगों पर जल्द निर्णय लेने की अपील की।

संघ के सदस्यों ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका यादव आमरण अनशन पर हैं और बिहार के 55,000 पीडीएस दुकानदार बीते 1 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को डुमरांव के सभी पीडीएस दुकानदारों ने अर्धनग्न होकर विरोध दर्ज कराया।

दुकानदारों की मुख्य मांगों में 30,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय, चावल और गेहूं के अतिरिक्त अन्य आवश्यक वस्तुओं का भी पीडीएस के तहत वितरण, साप्ताहिक अवकाश की घोषणा, अनुकंपा नीति में 58 वर्ष की उम्र सीमा की बाध्यता समाप्त करने, 10 लाख रुपये का जीवन बीमा लागू करने, डीपी बधवा समिति की रिपोर्ट को लागू करने, प्रति क्विंटल 2 किलोग्राम हैंडलिंग लॉस की भरपाई करने तथा 4जी पीओएस मशीन के स्थान पर 5जी पीओएस मशीन उपलब्ध कराने जैसी मांगें शामिल हैं।

धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द उनकी समस्याओं के समाधान की अपील की, ताकि जनता को भी अनाज वितरण की समस्या का सामना न करना पड़े।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News