अपर समाहर्त्ता ने किया केसठ अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए सख्त निर्देश
बक्सर, 12 फरवरी 2025: जिले में सरकारी कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए अपर समाहर्त्ता कुमारी अनुपम सिंह ने मंगलवार को केसठ अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में चल रहे कार्यों की समीक्षा की और कार्यालय कार्य संस्कृति, दाखिल-खारिज, लगान वसूली, और अन्य राजस्व मामलों में सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए।
समय पर उपस्थिति और कार्य संस्कृति पर जोर
निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि—
– सभी कर्मियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और लॉगबुक संधारण को अनिवार्य किया जाए।
– कार्यालय में समय पर कार्य निष्पादन हो, जिससे लोगों को अनावश्यक परेशानी न हो।
– यदि अंचल अधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित रहते हैं, तो प्रधान लिपिक को प्रत्येक सप्ताह कर्मियों के कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट देनी होगी।
– निर्देशों का पालन नहीं करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई के लिए अपर समाहर्त्ता को सूचना देने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान नागरिकों की शिकायतें भी सुनी गईं। पाया गया कि गलत तरीके से आवेदन भरने या आवश्यक कागजात अपलोड न करने के कारण कई आवेदनों को रिजेक्ट किया जा रहा है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।
अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर CSC संचालकों का कैंप लगाकर लगान वसूली और परिमार्जन प्लस के आवेदन जमा किए जाएं।
विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क की सूची नोटिस बोर्ड और वसुधा केंद्रों पर सार्वजनिक करने के निर्देश दिए गए, ताकि नागरिकों को स्पष्ट जानकारी मिल सके।
अब हर हफ्ते दो दिन लगेगा जनता दरबार
जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक सभी राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति में "जनता दरबार" आयोजित करें।
जिला प्रशासन कार्यालयों की कार्य संस्कृति को सुधारने और नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है।
- Tags:
- Bihar Land Verify
2 Comments:
Leave a Reply