बक्सर की प्रतिभाओं को सलाम: भारत विकास परिषद की पहल पर बिहार बोर्ड टॉपर्स का हुआ भव्य सम्मान — वर्षा पांडेय
बक्सर द प्राइम पब्लिक: भारत विकास परिषद्, विश्वामित्र शाखा, बक्सर के तत्वावधान में आज होटल एम.जी. रेजिडेंसी में बिहार बोर्ड की मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बक्सर जिले के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस गरिमामय अवसर पर जिले भर से आए टॉपर्स विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों और शिक्षकों के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद की अध्यक्षा ने की और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सफलता केवल परीक्षाफल नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मबल और एक सुदृढ़ नीति के साथ निरंतर परिश्रम का प्रतिफल है। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे इंसान बनने, सेवा, विनम्रता और आत्म-संयम के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अमरेंद्र पांडेय रहे, जिन्होंने अपने कर-कमलों से बच्चों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक संदेश दिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पीडब्ल्यूडी के एस.डी.ओ. श्री विनायक पांडेय एवं भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को समझने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री दास चौधरी ने अत्यंत कुशलता से किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन परिषद के सचिव श्री मनीष पाठक द्वारा किया गया। परिषद के कोषाध्यक्ष श्री जयप्रकाश तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की भावनाओं को अभिव्यक्त किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सक्रिय योगदान दिया, जिससे यह आयोजन प्रेरणादायी, प्रभावशाली और पूर्णतः सफल रहा।
कार्यक्रम के उपरांत परिषद की बैठक आयोजित हुई, जिसमें आगामी सेवापरक गतिविधियों एवं कार्ययोजनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। सभी सदस्यों ने शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं स्वास्थ्य के चार मूल स्तंभों के माध्यम से बक्सर के जन-जन तक पहुँचने का संकल्प लिया।
भारत विकास परिषद बक्सर को शिक्षा, संस्कृति और सेवा की राजधानी बनाने के लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर है।
2 Comments:
Leave a Reply