Wed, 06 August, 2025
Breaking News:
image

कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न कार्यों का जिलाधिकारी ने किया समीक्षा विभिन्न कार्यों को पूरा करने हेतु एवं किसानों को जागरूक करने के लिए दिए कई दिशा निर्देश

बक्सर द प्राइम पब्लिक- आज दिनांक 04 अप्रैल 2025 को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में कृषि विभाग के कार्यों, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्यान्यवन, अनुश्रवण एवं शिकायत निवारण समिति एवं अंतविभागीय कार्य समूह (फसल अवशेष प्रबंधन) की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।

 

गरमा बीज वितरण की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 04 दिनों के अंदर बीज वितरण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत शेष 1045 बचे हुए किसानों का ई-केवाईसी यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

 

जिलाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि पराली जलाने की घटना घटित होने पर संबंधित किसान समन्वयक, किसान सलाहकार की जवाबदेही निर्धारित करते हुए कारवाई की जाएगी। साथ ही पराली प्रबंधन के लिए संयंत्र यथा हैप्पी सीडर, सुपर सीडर आदि का किसानों एवं कस्टम हायरिंग सेंटर द्वारा अधिक से अधिक प्रयोग किए जाने हेतु अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया।

 

जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि फसल अवशेष प्रबंधन हेतु संध्या चौपाल का आयोजन कर किसानों को जागरूक करें, प्रचार-प्रसार, जनप्रतिनिधि के साथ बैठक करें। साथ ही फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिमाण से अवगत कराने का निर्देश दिया गया।

 

लूज एवं नंगे तारों के कारण आज की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को गहन अनुश्रवण हेतु निर्देशित किया गया।

 

जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर द्वारा बताया गया कि अनुमंडल डुमरांव अंतर्गत 01 उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध एफ०आई०आर० दर्ज किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि खरीफ मौसम से पूर्व उर्वरक प्रतिष्ठानों की जाँच करते हुए एवं अनियमितता पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

 

भूमि संरक्षण विभाग के कार्यों की समीक्षा के क्रम में व्यय प्रतिशत असंतोषजनक पाया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि विभागीय नियमानुसार सभी योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करें।

 

विभिन्न पारामीटर के आधार पर माह जनवरी 2025 में जिला कृषि कार्यालय बक्सर का रैंक चतुर्थ है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त किया गया। साथ ही निदेश दिया गया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु सभी पारामीटर में प्रगति प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

 

जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि स्थापना उप समाहर्ता से समन्वय स्थापित कर किसान सलाहकार की शीघ्र नियुक्ति हेतु कारवाई करेंगे।

 

जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अपर समाहर्ता बक्सर से समन्वय स्थापित करते हुए फार्मर रजिस्ट्री हेतु अग्रेतर कार्रवाई करेंगे, ताकि किसानों का आई0डी0 तैयार किया जा सकेगा।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News