Wed, 06 August, 2025
Breaking News:
image

बक्सर जिले के लाल ने किया कमाल – रामप्रसाद यादव को बिहार सरकार करेगी सम्मानित

बक्सर जिले के ग्राम कुकड़ा, पोस्ट कुकड़ा, प्रखंड इटाढ़ी निवासी रामप्रसाद यादव (पुत्र तेजबहादुर यादव) ने 23वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक (Javelin Throw) F-42 कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतकर जिले और राज्य का नाम रोशन किया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बिहार सरकार आगामी 29 अगस्त 2025 को उन्हें सम्मानित करेगी, जिसमें उन्हें सम्मान राशि भी प्रदान की जाएगी।

 परिवार और जिलेभर में खुशी की लहर 

रामप्रसाद यादव की इस उपलब्धि पर उनके परिवार के सभी सदस्यों ने हर्ष और गौरव व्यक्त किया है। उनकी इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे बक्सर जिले को गर्व से भर दिया है। जिले के खेल प्रेमियों, समाजसेवियों और प्रशासन ने भी उनकी मेहनत और संघर्ष की सराहना की है।

 बधाइयों का तांता, समाजसेवियों ने बढ़ाया हौसला 

रामप्रसाद यादव की इस जीत पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीडब्लूडी संघ के जिला प्रोग्राम मैनेजर बक्सर-सह-राज्य मीडिया प्रभारी बिहार श्री लालू तुरहा, राज्य महिला प्रकोष्ठ प्रभारी बिहार  सुश्री अंजू कुमारी,
 जिला मीडिया प्रभारी बक्सर श्री शंकर प्रसाद गुप्ता एवं जिला खेलकूद कोषांग प्रभारी बक्सर श्री निरंजन कुमार सिंह सहित जिले के तमाम समाजसेवियों ने मोबाइल कॉल के माध्यम से खिलाड़ी का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राज्य मीडिया प्रभारी बिहार 
 श्री लालू तुरहा ने बताया कि रामप्रसाद यादव की यह जीत जिले और बिहार के खेल जगत के लिए एक गौरवशाली क्षण है। उन्होंने कहा, "रामप्रसाद यादव ने अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से यह उपलब्धि हासिल की है। उनकी यह सफलता अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी और खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। बिहार सरकार का यह सम्मान उनकी मेहनत और लगन को और मजबूती देगा।"

उन्होंने आगे कहा कि खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए सरकार एवं प्रशासन को लगातार प्रयासरत रहना चाहिए ताकि राज्य की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकें।

 नए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बने रामप्रसाद यादव 

खेलो इंडिया और SAI (Sports Authority of India) द्वारा समर्थित इस आयोजन में रामप्रसाद यादव की यह सफलता आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को नई प्रेरणा देगी। उनके संघर्ष और मेहनत की बदौलत उन्हें बिहार सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जो जिले के अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी खेलों की ओर प्रोत्साहित करेगा।

बक्सर जिले की जनता, 
खेल प्रेमियों और प्रशासन की ओर से रामप्रसाद यादव को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!

  • Tags:
Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`