Tue, 05 August, 2025
Breaking News:
image

संत रविदास जयंती पर बाल प्रतियोगिता व सम्मान समारोह, पूर्व मंत्री संतोष निराला व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन हुए शामिल

बक्सर, धनसोई: संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में धनसोई प्रखंड के अमरपुर गांव में "बाल प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने किया, जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

संत रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत संत रविदास मंदिर में पूजन-अर्चन और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस दौरान बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने संत रविदास जी के जीवन पर भाषण प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मनी प्रिया, प्रीति कुमारी, शिवम कुमारी और तबस्सुम को सम्मानित किया गया।

पूर्व मंत्री संतोष निराला का संदेश

पूर्व विधायक एवं मंत्री संतोष निराला ने संत रविदास को मानवता और सेवा का प्रतीक बताते हुए समाज को उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने जाति और भेदभाव से परे इंसानियत को सबसे बड़ा धर्म बताया।

भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन का संबोधन

भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने संत रविदास जी के विचारों को प्रेरणादायक बताते हुए कहा, "मन चंगा तो कठौती में गंगा"—इसका अर्थ यही है कि यदि मन शुद्ध है, तो ईश्वर का वास वहीं होता है। उन्होंने बताया कि संत रविदास जी ने जीवनभर भक्ति, कर्म और समाज कल्याण के माध्यम से एकता और सद्भाव का संदेश दिया।

Facebbok Share via Whatsapp

2 Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

`

Related News