बक्सर में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान विवाद दो युवक घायल
बक्सर में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान विवाद, दो युवक घायल
बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान आपसी विवाद हिंसक झड़प में बदल गया, जिसमें दो युवक घायल हो गए। घायलों को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना तब हुई जब विसर्जन जुलूस के दौरान मूर्ति को गांव की गलियों से दोबारा घुमाने को लेकर मतभेद हो गया। इसी दौरान विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई। घायलों की पहचान गोविंद राजभर और विमलेश खरवार के रूप में हुई है।
गोविंद राजभर के अनुसार, जुलूस के रास्ते को लेकर बहस के बाद कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची, लेकिन राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर शिकायत दर्ज होती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
2 Comments:
Leave a Reply